डिक्सन टेक को सीसीआई से आदित्य इंफोटेक में हिस्सा अधिग्रहण के लिए मंजूरी
डिक्सन टेक को सीसीआई यानी कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी आदित्य इंफोटेक में हिस्सा अधिग्रहण के लिए मिली है। सीसीआई से आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड के कुछ शेयरों के सब्सक्रिप्शन के लिए मंजूरी मिली है।