गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट का गुजरात सरकार के साथ एमओयू (MoU) का ऐलान
कॉर्न स्टार्च डेरिवेटिव का उत्पादन करने वाली कंपनी गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट ने गुजरात सरकार के साथ एमओयू (MoU) यानी समझौते पत्र पर हस्ताक्षर का ऐलान किया है। कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ यह करार ग्रीनफील्ड कॉर्न वेट मिलिंग (Wet Milling) इकाई लगाने के लिए किया है।