शेयर मंथन में खोजें

दिसंबर में म्युचूअल फंड का एयूएम पहली बार 50 लाख करोड़ रुपये के पार

एसोसिएशन ऑफ म्युचूअल (Association of Mutual Funds in India) यानी एम्फी (AMFI) ने दिसंबर महीने के म्युचूअल फंड के आंकड़े जारी किए हैं। दिसंबर में पहली बार SIP 17,600 करोड़ रुपये के पार चला गया है।

 मासिक आधार पर दिसंबर में SIP नवंबर के 17,073 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,610 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं SIP AUM 9.31 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 9.96 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।इक्विटी MF में निवेश नवंबर के 15,536 करोड़ रुपये के मुकाबले दिसंबर में 16,997 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। खास बात यह रही कि दिसंबर में पहली बार म्युचूअल फंड इंडस्ट्री का एयूएम (AUM) यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट 50 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है और यह 50.78 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहपुंच गया है। MF AUM में 3.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिसंबर में MF इंडस्ट्री नेट आउटफ्लो 40,685 करोड़ रुपये रहा है। वहीं ओपन एंडेड इक्विटी फंड्स नेट इनफ्लो 16,990 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है।

यह लगातार 34वां महीना है जब इक्विटी इनफ्लो जारी है और दिसंबर में यह 15,514 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,997 करोड़ रुपये हो गया है। ओपन एंडेड डेट फंड का AUM 5% घटकर 12.9 लाख करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड AUM में 6% की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 6.6 लाख करोड़ रुपये हो गया है। ओपन एंडेड इक्विटी फंड के AUM में भी 7% की वृद्धि दर्ज हुई है और यह बढ़कर 21.8 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। दिसंबर में हाइब्रिड फंड्स नेट इनफ्लो 15,010 करोड़ रुपये रहा है, वहीं लिक्विड फंड नेट आउटफ्लो 39,675 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं दिसंबर में लिक्विड फंड के AUM में 9% की गिरावट देखने को मिली है और यह घटकर 3.8 लाख करोड़ रुपये हो गया है। MF के पोर्टफोलियों की संख्या 16.49 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। नवंबर में यह आंकड़ा 16.18 करोड़ रुपये था। AMFI के आंकड़ों के मुताबिक रिटेल एयूएम जिसमें इक्विटी, हाइब्रिड और सॉल्यूशन ओरिएंटेड स्कीम शामिल हैं, 28.88 लाख करोड़ रहा है।

(शेयर मंथन, 8 जनवरी 2024)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"