एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने शुरू की एचडीएफसी फ्लेक्स व्यवस्थित निवेश योजना
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने ओपन एंडेड इक्विटी और संतुलित फंड की विकास विकल्प (Growth Option) योजना के तहत निवेश के लिए एचडीएफसी फ्लेक्स व्यवस्थित निवेश योजना (HDFC Flex systematic investment plan) की शुरुआत की है।