आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लॉन्ग टर्म वेल्थ एनहेंसमेंट फंड : लंबी अवधि में ऊँचा प्रतिफल पाने की रणनीति
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) ने 10 साल की नियत अवधि का (क्लोज एंडेड) फंड बाजार में उतारा है, जिसका नाम है आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लॉन्ग टर्म वेल्थ एनहेंसमेंट फंड (ICICI Prudential Long Term Wealth Enhancement Fund)। इसका न्यू फंड ऑफर (NFO) 22 दिसंबर 2017 को ही खुल चुका है, जो 21 मार्च 2018 को बंद होगा।