कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद
बाजार में पिछले दो दिनों से चली आ रही गिरावट का दौर आज थमता दिखा। बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली।वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। भारतीय बाजारों की आज दमदार शुरुआत हुई। और यह मजबूती पूरे दिन कारोबार के दौरीन बरकरार रही। कल के कारोबारी सत्र में जहां बिकवाली देखने को मिली थी आज वहां खरीदारी देखी गई।