आज सुबह रियल्टी, पावर, टेलीकॉम क्षेत्र सबसे तेज
बुधवार के शुरुआती कारोबार में बाजार बढ़त के साथ चल रहे हैं और जिन क्षेत्रों में सबसे अच्छी मजबूती दिख रही है, वे हैं रियल एस्टेट, बिजली, दूरसंचार (टेलीकॉम), पूँजीगत सामान (कैपिटल गुड्स), उपभोक्ता वस्तुएँ (कंज्यूमर गुड्स) और औद्योगिक (इंडस्ट्रियल)।