बाजार में फिर बिकवाली, 417 अंक लुढ़का सेंसेक्स
बुधवार 20 जनवरी को भारतीय बाजार में एक बार फिर कमजोरी आयी और बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) दिन के कारोबार में 24,000 के नीचे भी फिसल गया। आज सेंसेक्स 417.80 अंक (1.71%) की भारी गिरावट के साथ 24,062.04 पर बंद हुआ।