एक जनवरी को उतार-चढ़ाव के बाद बाजार सपाट, सेंसेक्स (Sensex) 43 अंक ऊपर
नये साल के पहले दिन एक जनवरी को भारतीय शेयर बाजार दोपहर तक मोटे तौर पर लाल निशान में रहने के बाद अंतिम घंटों में सँभला, मगर हल्की बढ़त के साथ सपाट ही बंद हुआ।
नये साल के पहले दिन एक जनवरी को भारतीय शेयर बाजार दोपहर तक मोटे तौर पर लाल निशान में रहने के बाद अंतिम घंटों में सँभला, मगर हल्की बढ़त के साथ सपाट ही बंद हुआ।
शेयर बाजार के लिए साल 2015 कमजोर साबित हुआ है, हालाँकि साल के अंतिम दिन गुरुवार 31 दिसंबर 2015 को यह मजबूती के साथ बंद हुआ।
अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार की मात्रा हल्की रही। कच्चे तेल कीमतों में दबाव का असर शेयर बाजार पर भी नजर आया।
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने सुबह हरे निशान में शुरुआत की, मगर इसके बाद दोपहर तक बेहद छोटे दायरे में लाल हरे निशान में झूलता रहा।
मंगलवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार पूरे दिन एक छोटे दायरे के अंदर ही ऊपर-नीचे होता रहा। आज सुबह यह हरे निशान में खुला, मगर शुरुआती कारोबार में बने ऊपरी स्तर को पार नहीं कर पाया।