22300 पर रखें नजर, टूटने पर घटायें लॉन्ग पोजीशन : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक फरवरी के मासिक एफऐंडओ निप्टान के दिन गुरुवार (29 फरवरी) को बेंचमार्क सूचकांक में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। घटते-बढ़ते बाजार में निफ्टी 32 अंक और सेंसेक्स 195 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए।