शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ग्लोबल हेल्थ शेयर फिलहाल न सस्ता, न बहुत महँगा, ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिए?

अंकित सिंघल जानना चाहते हैं कि उन्हें ग्लोबल हेल्थ (Global Health Share) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 1230 रुपये के भाव पर 127 शेयर खरीदे हैं। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि हेल्थकेयर और खासकर हॉस्पिटल सेक्टर की बात करें तो यह सेक्टर स्ट्रक्चरल ग्रोथ में है। आबादी, लाइफस्टाइल डिजीज और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती जरूरतों की वजह से इस सेक्टर में 15-20% की ऑर्गेनिक ग्रोथ बनी हुई है। इसके अलावा, अस्पताल लगातार नए बेड जोड़ रहे हैं, मॉडर्नाइजेशन कर रहे हैं और कई जगह इनऑर्गेनिक ग्रोथ के मौके भी मिलते हैं। यही वजह है कि इस सेक्टर में 40-50 गुना का वैल्यूएशन सामान्य माना जाता है। 

ग्लोबल हेल्थ फिलहाल करीब 45–50 गुना वैल्यूएशन के दायरे में है। यह वैल्यूएशन सस्ता नहीं है, लेकिन महंगा भी नहीं कहा जा सकता। इसका मतलब यह है कि डाउनसाइड काफी हद तक कवर हो चुका है, लेकिन बहुत तेज़ रिटर्न की उम्मीद एक साल में करना मुश्किल हो सकता है। इस वैल्यूएशन पर रिटर्न धीरे-धीरे बनते हैं, न कि अचानक। 

1 साल का नजरिया कैसा रहेगा?

एक साल के नजरिये से देखा जाए तो यह जरूरी नहीं है कि इस स्टॉक में बहुत बड़ा रिटर्न ही मिले। हालांकि, अगर ओवरऑल मार्केट का माहौल पॉजिटिव रहता है, तो मार्केट-लिंक्ड रिटर्न मिलने की संभावना बनी रहती है। यानी बहुत ज्यादा आउटपरफॉर्मेंस नहीं, लेकिन बाजार के साथ चलने वाला रिटर्न संभव है। रिस्क के स्तर की बात करें तो 1100 रुपये का लेवल इस स्टॉक के लिए अहम माना जा सकता है। इस स्तर के नीचे जाने का मतलब होगा कि बाजार को कंपनी के नतीजों में कुछ नापसंद आ रहा है। इसलिए निवेशक को तिमाही नतीजों और इस सपोर्ट लेवल पर लगातार नजर रखनी चाहिए। एक साल के लिए इसे होल्ड किया जा सकता है, लेकिन बहुत ज्यादा रिटर्न की उम्मीद के बजाय स्थिर और संतुलित रिटर्न की सोच रखनी चाहिए। अगर कोई निवेशक लंबी अवधि, जैसे 3-5 साल का नजरिया रखता है, तो यह स्टॉक SIP या चरणबद्ध निवेश के लिहाज से और भी बेहतर साबित हो सकता है।


(शेयर मंथन, 18 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

 

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख