शेयर मंथन में खोजें

यूटीआई एएमसी (UTI AMC) के शेयरों की 12 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग

यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (UTI Asset Management Company) ने अपने शेयरों की सूचीबद्धता के लिए इसका इश्यू प्राइस 554 रुपये निश्चित किया है।

आईपीओ में इसका प्राइस बैंड 552-554 रुपये का था और इसके ऊपरी दायरे 554 रुपये पर सर्वाधिक बोलियाँ मिलने के कारण ऐसा किया गया है। स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी के शेयरों की सूचीबद्धता की तारीख 12 अक्टूबर 2020 तय की गयी है।
इसके आईपीओ में आवेदन की समय सीमा खत्म होने तक खुदरा निवेशकों (Retail individual investors- RIIs) के लिए आरक्षित श्रेणी में 2.32 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों (NIIs) की ओर से 0.93 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों (QIBs) की श्रेणी की ओर से 3.34 गुना आवेदन प्राप्त हुए थे। कुल मिला कर इसके लिए 2.31 माँग आयी थी, जो इस साल अब तक आये सभी आईपीओ में सबसे कम माँग है। यूटीआई एएमसी का आईपीओ 29 सितंबर को खुल कर 01 अक्टूबर को बंद हुआ था।
यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी की स्थापना साल 2002 में हुई थी और इसे देश की अग्रणी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में गिना जाता है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 2,160 करोड़ रुपये की पूँजी जुटा रही है। कंपनी ने कारोबारी साल 2019-20 में 276.49 करोड़ रुपये का कर-पश्चात-लाभ (Profit after tax) हासिल किया। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"