शेयर मंथन में खोजें

बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 27 अंक चढ़ कर, सेंसेक्स 52 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजार से मंगलवार (21 मई) को मजबूत संकेत मिले। डाओ जोंस ने रिकॉर्ड स्तर छुआ, हालाँकि रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद यह 200 अंक फिसल गया। इसके विपरीत, नैस्डैक में 100 अंकों की तेजी रही। पाँच हफ्ते से लगातार अमेरिकी बाजार में अच्छा कारोबार रहा।

भारतीय बाजार में आज सेंसेक्स ने जहाँ 73,762 का निचला स्तर छुआ तो, वहीं 74,189 का ऊपरी स्तर छुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 22,404 का निचला स्तर, तो 22,591 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.12% या 27 अंक की तेजी के साथ 22,529 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 0.07% या 52 अंक गिरकर 73,953 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में ऊपरी स्तर से करीब 200 अंक का नुकसान देखने को मिला। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 70 अंक फिसलकर बंद हुआ।

इसी तरह निफ्टी बैंक ने 47,927 का निचला स्तर छुआ, तो वहीं 48,260 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.31% या 151 अंक के नुकसान के साथ 48,048 पर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 210 अंक टूट गया।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 4.90%, कोल इंडिया 4.30%, टाटा स्टील 3.50% और जेएस डबल्यू 3.80% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में नेस्ले 1.9%, हीरो मोटोकॉर्प 1%, मारुति सुजुकी 1% और अल्ट्राटेक 0.90% तक के मामूली नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में हिंदुस्तान जिंक 20%, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 9% आरवीएनएल (RVNL) 14% और अच्छे नतीजों से बीईएल (BEL) 6% तक की उछाल के साथ बंद हुआ। आज के सत्र के दौरान जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उनमें कोचीन शिपयार्ड 11%, एसजेवीएन (SJVN) 10.30%, वेदांता 7.40% और आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) 10.3% तक चढ़ कर बंद हुए।

वहीं, आज जिन शेयरों में कमजोरी देखने को मिली उनमें डेल्हीवेरी 10.50%, त्रिवेणी टर्बाइन 7.60%, टिमकेन इंडिया 5.40% और एस्ट्रल 5.30% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 21 मई 2024)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"