मोसाद ने खोली अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग खुलासे की पोल, मामले में राहुल गांधी कनेक्शन का दावा
हिंडनबर्ग मामला तो याद ही होगा, जिसने शेयर बाजार में हलचल मचा दी थी। अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर औंधे मुँह गिरे थे और जिसकी जाँच भारत से लेकर अमेरिका तक में हुई थी। इस मामले में सेबी पर भी मिलीभगत के आरोप लगे थे और अंतत: जिसके तार का सिरा बुनते-बुनते हिंडनबर्ग कंपनी खुद बंद हो गयी। उसी मामले के तार अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से जुड़ते दिख रहे हैं। ये खुलासा किया है दुनिया की सबसे खतरनाक खूफिया एजेंसी इजरायल की मोसाद ने।