मध्यम और उच्च श्रेणी वाले मोबाइल यूजर की जेब पर कैंची चलाने की तैयारी में माेबाइल कंपनियाँ
मोबाइल कंपनियाँ एक बार फिर से मोबाइल यूजर्स की जेब पर कैंची चलाने की तैयारी कर रही हैं। हालाँकि, ये कटौती तत्काल न हो कर दिसंबर तक हो सकती है। साथ ही इस बाद इसकी जद में सिर्फ बेस प्लान वाले ग्राहक ही नहीं मिड और हाई रेंज वाली योजनाएँ भी आयेंगी। टेलिकॉम कंपनियाँ बिना ज्यादा ग्राहक खोए आय बढ़ाने की योजना के तहत ये बढ़ोतार कर सकती हैं।