20 करोड़ हुए एनएसई के कुल खाते, आठ महीने में जोड़े 3.1 करोड़ क्लाइंट कोड
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के लिए अक्टूबर 2024 का महीना बेहद अहम पड़ाव साबित हुआ है। केवल आठ महीने में एनएसई में 3.1 करोड़ ग्राहक कोड (खातों) जुड़े हैं जिससे इनकी कुल संख्या 20 करोड़ (200 मिलियन) से अधिक हो गयी है। फरवरी 2024 में यह 16.9 करोड़ (169 मिलियन) था।