9 मई को खुलेगा Nexus Select Trust का आरईआईटी आईपीओ, 95-100 रुपये का प्राइस बैंड तय
वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन समूह (Blackstone Group) समर्थित नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए शेयर का मूल्य दायरा 95-100 रुपये प्रति शेयर तय किया है।