कल्याण ज्वेलर्स में 2.3% हिस्सेदारी बेचकर वारबर्ग ने 257 करोड़ रुपये जुटाए
निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिंकस (Warburg Pincus) ने कल्याण ज्वेलर्स इंडिया (Kalyan Jewellers India) में ब्लॉक सौदों के जरिए 2.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। शेयर बाजारों के आँकड़ों के अनुसार वारबर्ग पिंकस कंपनी हाईडेल इन्वेस्टमेंट (Highdell Investment) ने 110 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2.33 करोड़ शेयर बेचे और 257 करोड़ रुपये जुटाए।