
सन फार्मा ने फिलोजेन SpA के साथ करार का ऐलान किया है। कंपनी ने यह करार लाइसेंस के लिए किया है। इस करार के तहत विकसित हो रही कैंसर की दवा की बिक्री की जाएगी। कंपनी ने यह करार यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए किया है। इस करार के तहत फिलोजेन की स्पेश्यालिटी दवा Nidlegy की बिक्री की जाएगी। आपको बता दें कि Nidlegy एक कैंसर रोधी बायो फार्मास्यूटिकल दवा है जिसका तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है।
आपको बता दें कि फिलोजेन एक स्विस-इटालियन कंपनी है जो Nidlegy को विकसित कर रही है। इस दवा का इस्तेमाल मेलानोमा और नॉन-मेलानोमा स्किन कैंसर के इलाज में होता है। समझौते के तहत सन फार्मा के पास Nidlegy दवा की बिक्री का एक्सक्लूसिव अधिकार होगा। फिलोजेन इस दवा से जुड़े सभी क्लीनिकल ट्रायल यूरोप में करेगी। इसके अलावा दवा की बिक्री के लिए सभी जरूरी मंजूरियां नियामक इकाइयों से भी लेगी। साथ ही दवा के उत्पादन और आपूर्ति की जिम्मेदारी भी फिलोजेन पर ही होगी। करार के तहत दवा की बिक्री से होने वाली आय में दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 50:50 की होगी। हालाकि दोनों कंपनियों से इस करार से जुड़ी दूसरी जानकारियों को साझा नहीं किया है। फिलोजेन के पास इस दवा का इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अधिकार होगा। सन फार्मा के पश्चिमी यूरोप के कारोबार प्रमुख के मुताबिक यह करार मरीजों को इनोवेटिव उत्पाद पहुंचाने के लक्ष्य के मुताबिक है। कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से मौजूद Odomzo फ्रेंचाइजी के बाद इस समझौते से कंपनी मरीजों तक ज्यादा बड़े दायरे में दवाइयां मुहैया करा सकेगी।
(शेयर मंथन 31 मई, 2023)
Add comment