
टोरेंट फार्मा ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। खास बात यह कि कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। कंपनी ने 118 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 287 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। वहीं कंपनी की आय में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आय 2131 करोड़ रुपये से बढ़कर 2491 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है।
कामकाजी मुनाफे में भी 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 561 करोड़ रुपये से बढ़कर 727 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के मार्जिन में भी वृद्धि देखी गई है। मार्जिन 26.3% से बढ़कर 29.2% फीसदी हो गई है। वहीं ग्रॉस मार्जिन 1% की मामूली बढ़त के साथ 71% से बढ़कर 72% हो गई है। पिछले साल कंपनी को 485 करोड़ रुपये का अतिरिक्त घाटा हुआ था। वहीं कंपनी के अन्य आय में कमी आई है और यह 56 करोड़ रुपये से घटकर 9 करोड़ रुपये रह गई है। कंपनी के टैक्स खर्च में बढ़ोतरी हुई है और यह 31 करोड़ रुपये से बढ़कर 146 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के भारतीय कारोबार से आय में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं अमेरिकी कारोबार से आय में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं जर्मनी कारोबार से आय में 16 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। ब्राजील कारोबार से आय में 27% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बोर्ड ने QIP यानी क्यूआईपी के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है। कंपनी इक्विटी शेयर्स, कन्वर्टिबल बॉन्ड्स या डिबेंचर्स के जरिये पूंजी जुटाएगी। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 7.55% चढ़कर 1,844.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 31 मई,2023)
Add comment