
देश की नामी हॉस्पिटल चेन अपोलो हॉस्पिटल्स ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 97 करोड़ रुपये से बढ़कर 145 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी की आय में 21 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। वहीं कंसोलिडेटेड 3546 करोड़ रुपये से बढ़कर 4302 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 463 करोड़ रुपये से बढ़कर 488 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में हल्की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने 9 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए 19 अगस्त रिकॉर्ड तारीख तय की है। एजीएम (AGM) में डिविडेंड की मंजूरी के बाद इसे 9 सितंबर या 9 सितंबर से भुगतान किया जाएगा। कंपनी का कुल खर्च में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल इसी अवधि में यह रकम 3,344 करोड़ रुपये थी। जहां तक कंपनी के सेगमेंट के आधार पर आय का सवाल है तो हेल्थकेयर सर्विसेज की आय 18 फीसदी बढ़कर 2227 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल यह रकम 1879 करोड़ रुपये थी। वहीं रिटेल हेल्थ ऐंड डायग्नोस्टिक कारोबार से आय में 4 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई है। आय 297 करोड़ रुपये से बढ़कर 308 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं डिजिटल हेल्थ ऐंड प्राइमरी डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार से आय में 31 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 1799 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 24 फीसदी घटा है। मुनाफा 1108 करोड़ रुपये से घटकर 844 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं वित्त वर्ष 2023 में आय में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आय 14,662 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,612 करोड़ रुपये हो गई है।
(शेयर मंथन 31 मई,2023)
Add comment