
सोना बीएलडब्लू प्रिसिजन के प्रोमोटर ने कंपनी में 3.2 फीसदी हिस्सा बेचा। प्रोमोटर ने 3.2 फीसदी हिस्सा 957 करोड़ रुपये में बेचा। आपको बता दें कि ऑरियस इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड सोना बीएलडब्लू प्रिसिजन का प्रोमोटर है। प्रोमोटर ने यह हिस्सेदारी ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए बेची है।
एनएसई (NSE) पर बल्क डील से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक प्रोमोटर ऑरियस इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने 1.90 करोड़ शेयर बेचे जो कि करीब 3.2% हिस्से के बराबर है। प्रोमोटर ने शेयरों की बिक्री 503.73 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर की है। हिस्सा बिक्री से प्रोमोटर को 957 करोड़ रुपये मिले हैं। हिस्सा बिक्री के बाद प्रोमोटर ऑरियस इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड की हिस्सेदारी 33 फीसदी से घटकर 29.8 फीसदी रह गई है। BNP पारिबा आर्बिट्रेज ने भी 99.91 लाख से ज्यादा शेयर बेचे। शेयरों की बिक्री 541.61 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर की गई। BNP पारिबा आर्बिट्रेज को शेयर बिक्री से करीब 541 करोड़ रुपये मिले। सिंगापुर सरकार की सोसायटी जनरल (Societe Generale) और BNP पारिबा आर्बिट्रेज ने करीब सोना बीएलडब्लू के 1.21 करोड़ से ज्यादा शेयरों की खरीद की। सोना बीएलडब्लू का शेयर 1.04% गिर कर 530.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 1 जून, 2023)
Add comment