शेयर मंथन में खोजें

अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) को तमिल नाडु से मिला बसों की आपूर्ति का ठेका

देश की सबसे बड़ी बस निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) को तमिल नाडु रोडवेज ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग्स (Tamil Nadu State Roadways Transport Undertakings) से बस आपूर्ति का ठेका मिला है।

कंपनी ने बुधवार की सुबह स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी विज्ञप्ति में बताया कि ठेके के तहत अशोक लेलैंड को 1,750 बसों की आपूर्ति करनी है। कंपनी ने कहा है कि हाल ही में विभिन्न सरकारी इकाइयों से बसों के लिए ठेके मिलने के बाद यह ठेका मिला है। अशोक लेलैंड वर्तमान में दुनिया में चौथा सबसे बड़ी बस निर्माता कंपनी है। कंपनी ने कहा है कि नये ठेके से इसकी बस उत्पादन के क्षेत्र में उसकी स्थिति मजबूत और होगी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज के कारोबार में अशोक लेलैंड का शेयर 80.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 83.30 रुपये पर खुला। हालाँकि ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के बाद आज के सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 1.05 रुपये यानी 1.30% की मजबूती के साथ 81.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"