केनरा बैंक और बजाज ऑटो बेचें, इन्फोसिस खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने बुधवार (02 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में केनरा बैंक (Canara Bank Ltd) और बजाज ऑटो (Bajaj Auto Ltd) का स्टॉक बेचने, जबकि इन्फोसिस (Infosys Ltd) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (02 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank Ltd), जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks Ltd), बिड़ला कॉर्पोरेशन (Birla Corporation Ltd), ऐक्सिस बैंक (Axis Bank Ltd) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।