निफ्टी, एनटीपीसी और बीईएमएल खरीदें, एसआरएफ बेचें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (25 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), एनटीपीसी (NTPC Ltd) और बीईएमएल (BEML Ltd) का स्टॉक खरीदने, जबकि एसआरएफ (SRF Ltd) बेचने की सलाह दी है। बीईएमएल के स्टॉक में सोमवार (24 जुलाई) के भाव पर 14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (25 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals Ltd), मझगाँव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders Ltd), केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies Ltd), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (Mahindra & Mahindra Financial Services Ltd) और सीएट (CEAT Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।