बुधवार, 14 जून के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह
इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने बुधवार (14 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स क्रूड ऑयल (MCX Crude Oil) और डॉलर-रुपया या यूएसडी आईएनआर (Usdinr) बेचने जबकि एमसीएक्स कॉपर (MCX Copper), निफ्टी (Nifty), बैंक निफ्टी (Bank Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) को खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (14 जून) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए सैफायर फूड्स इंडिया (Sapphire Foods India Ltd), मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers Ltd), आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल (Aditya Birla Fashion & Retail Ltd), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics Ltd) और सिप्ला (Cipla Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।