एचसीएल टेक और टाटा स्टील खरीदें, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने मंगलवार (16 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में एचसीएल टेक (HCL Technologies Ltd) और टाटा स्टील (Tata Steel Ltd) का स्टॉक खरीदने, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries Ltd) का स्टॉक बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (16 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies Ltd), एल्गी इक्विपमेंट्स (Elgi Equipments Ltd), पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन (Polyplex Corporation Ltd), आरबीएल बैंक (RBL Bank Ltd) और डेल्टा कॉर्प (Delta Corp Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।