निफ्टी, लार्सन ऐंड टूब्रो, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन रेल फोइनेंस कॉर्प खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (25 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), लार्सन ऐंड टूब्रो (Larsen & Toubro), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और इंडियन रेल फाइनेंस कॉर्प (Indian Rail Finance Corp) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। इंडियन रेल फाइनेंस कॉर्प के स्टॉक में 14 दिन के नजरिये से सोमवार (24 अप्रैल) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (25 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए टेक्समैको रेल ऐंड इंजीनियरिंग (Texmaco Rail & Engineering), रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam), टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Tata Consumer Products), टाइटन कंपनी (Titan Company) और इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।