निफ्टी, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (12 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), टाटा स्टील (Tata Steel), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) और ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (Oil and Natural Gas Corporation) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन के स्टॉक में मंगलवार (11 अप्रैल) के भाव पर 30 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (12 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए टाटा स्टील (Tata Steel), पॉलीकैब इंडिया (Polycab India), सीजी पावर ऐंड इंडस्ट्रियल सोल्यूशंस (CG Power and Industrial Solutions), टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) और केपीआर मिल (KPR Mill) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।