निफ्टी, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, केनरा बैंक और इंडियन होटल्स कंपनी खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (10 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), केनरा बैंक (Canara Bank) और इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Co) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। केनरा बैंक और इंडियन होटल्स के स्टॉक में गुरुवार (06 अप्रैल) के भाव पर 14-14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (10 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस (Firstsource Solutions), ऐस्ट्रल (Astral), आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रीटेल (Aditya Birla Fashion & Retail), फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables) और जेबीएम ऑटो (JBM Auto) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।