मंगलवार, 21 मार्च के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह
इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने मंगलवार (21 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX COPPER), क्रूड ऑयल (Crude Oil), निफ्टी (Nifty) और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (21 मार्च) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies), आरती ड्रग्स (Aarti Drugs), लेटेंट व्यू एनालिटिक्स (Latent View Analytics), रैलिज इंडिया (Rallis India) और ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।