शुक्रवार, 17 मार्च के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह
इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने शुक्रवार (17 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX COPPER), क्रूड ऑयल (Crude Oil), निफ्टी (Nifty) और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (17 मार्च) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises), अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements), टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company), हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) और देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।