इंडसइंड बैंक, पीआई इंडस्ट्रीज और एसआरएफ खरीदें: रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (02 मार्च) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) और एसआरएफ (SRF) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है।