निफ्टी, आईटीसी, गुजरात गैस, मिंडा कॉर्पोरेशन खरीदें, आरबीएल बैंक बेचें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में गुरुवार (07 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), आईटीसी (ITC) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए गुजरात गैस (Minda Corp) में खरीदारी की सलाह दी है। इसने 7 दिनों के लिए मिंडा कॉर्पोरेशन (Minda Corp), के शेयर खरीदने और आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (07 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए अमृतांजन हेल्थकेयर (Amrutanjan HealthCare), यूफ्लेक्स (Uflex), डेल्टा कॉर्प (Delta Corp), टालब्रोस ऑटोमोटिव (Talbros Automotive) और शारदा क्रॉपकेम (Sharda Cropchem) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।