निफ्टी और बजाज फाइनेंस बेचें, गेल इंडिया खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (19 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Ltd) का स्टॉक बेचने, जबकि गेल इंडिया (Gail (India) Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (19 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए क्वेस कॉर्प (Quess Corp Ltd), गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स (Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals Ltd), केईसी इंटरनेश्नल (KEC International Ltd), दीपक फर्टिलाइजर्स ऐंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्प (Deepak Fertilisers and Petrochemicals Corp Ltd) और केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।