आईटीसी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज खरीदें, ग्रासिम इंडस्ट्रीज बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (05 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में आईटीसी (ITC Ltd) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies Ltd) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने, जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries Ltd) का स्टॉक बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (05 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए एम्फैसिस (Mphasis Ltd), शैलेट होटल्स (Chalet Hotels Ltd), ग्रैन्यूल्स इंडिया (Granules India Ltd), इन्फोसिस (Infosys Ltd) और आयशर मोटर्स (Eicher Motors Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।