सोमवार, 11 सितंबर के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (11 सितंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए हैवेल्स इंडिया (Havells India Ltd), टाटा मोटर्स - डीवीआर (Tata Motors - DVR Ltd), बर्जर पेंट्स इंडिया (Berger Paints India Ltd), पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX Ltd) और ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (Global Health Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।