शेयर मंथन में खोजें

रेल बजट : यात्री किराये में बढ़ोतरी नहीं, आरक्षण शुल्क बढ़ा

रेल मंत्री पवन कुमार बंसल (Pawan Kumar Bansal) ने आज संसद में कारोबारी साल 2013-14 का रेल बजट पेश किया।

रेलमंत्री ने आम आदमी को राहत देते हुए फिलहाल यात्री किरायों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं करने का ऐलान किया। लेकिन तत्कालआरक्षण शुल्क में इजाफा होगा। उन्होंने अगले चार वर्षों में रेलवे द्वारा बाजार से 95,000 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की। रेल मंत्री ने 67 नयी एक्सप्रेस ट्रेन और 26 पैसेंजर ट्रेन चलाये जाने की घोषणा की। दिसंबर 2013 तक आईआरसीटीसी की नयी ई-टिकट योजना लागू की जायेगी।

• 2014 से 10 साल का कॉर्पोरेट सेफ्टी प्लान लागू करने की योजना।

• 8 महिला रेलवे पुलिस यूनिट का गठन होगा।

• 9 नये रेल नीर बॉटलिंग प्लांट का निर्माण होगा।

• 60 और स्टेशनों को आदर्श स्टेशन बनाया जायेगा।

• एक्सप्रेस ट्रेनों में नया लग्जरी कोच अनुभूर्ति” जोड़ा जायेगा।

• इंटरनेट रेलवे बुकिंग का समय सुबह 12:30 से रात 11:30 बजे तक।

• मोबाइल फोन के जरिये टिकट बुक करने की सुविधारेलवे केटरिंग का थर्ड पार्टी ऑडिट होगा।

• रेलवे में 47 हजार लोगों की भर्ती की जायेगी।

• 12वीं योजना में पीपीपी योजना के तहत लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा।

• रेलवे केटरिंग में प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगेगी। 

• राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में पाँच फैलोशिप देने का ऐलान।

• सिकंदराबाद में भारतीय रेलवे वित्त संस्थान की स्थापना होगी।

• कर्मचारी क्वार्टर की निर्माण निधि में 50% की बढ़ोतरी।

• डीजल में बढ़ोतरी से माल भाड़ा में 5% का इजाफा करने का प्रस्ताव। 

• मुंबई लोकल में एसी कोच लगाया जायेगा।

• हर ट्रेन के लिए शुरू होगी एसएमएस सुविधा।

• तत्काल बुकिंग और सुपरफास्ट सरचार्ज महंगा।

• आरक्षण शुल्क महंगाटिकट रद्द कराना भी महंगा। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2013) 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"