चीन की ओर से संभावित अधिग्रहणों को रोकने के लिए बदली गयी एफडीआई नीति (FDI Policy)
भारतीय शेयर बाजार में चल रहे निचले भावों के चलते कहीं चीन भारतीय कंपनियों को खरीदना न शुरू कर दे, इस आशंका को रोकने के लिए भारत सरकार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की नीति (FDI Policy) में संशोधन कर दिया है।