अप्रैल 2014 में घरेलू बाजार में यात्री कारों (Passenger Cars) की बिक्री साल-दर-साल 10% घटी है।
इस दौरान घरेलू बाजार में कार की बिक्री घट कर 135,433 हो गयी है। अप्रैल 2013 में घरेलू बाजार में 150,737 कारों की बिक्री हुई थी।व्यावसायिक वाहनों (Commercial Vehicles) की बिक्री इस दौरान 24% घट कर 43,080 हो गयी है।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा जारी किये गये ताजा आँकड़ों के मुताबिक अप्रैल में मोटरसाइकिलों (Motorcycles) की बिक्री साल-दर-साल 8% बढ़ कर 911,908 रही है। पिछले साल के इसी महीने में 843,909 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी।
इस दौरान दोपहिया वाहनों (Two-wheeler sales) की बिक्री 12% बढ़ कर 13,04,447 रही है, जो कि बीते माह की समान अवधि में 11,68,100 दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 09 मई 2014)