शेयर मंथन में खोजें

ओरटेल (Ortel Communications) के आईपीओ को मिले 75% आवेदन

ओडिशा में स्थित केबल टीवी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओरटेल कम्यूनिकेशन का आईपीओ सिर्फ 75% सब्सक्राइब हुआ है।

आईपीओ में 94,42,575 शेयर का ऑफर था लेकिन सिर्फ 71,23,125 शेयर के लिए ही बिड मिल सकी। आइपीओ के लिए प्राइस बैंड 181 रुपये से 200 रुपये प्रति शेयर था। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के मुताबिक बोली की ऊपरी सीमा यानी 200 रुपये  कंपनी को देखते हुए काफी ज्यादा थी, क्योंकि कंपनी का सब्सक्राइबर बेस अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी कम है।

वहीं दूसरी तरफ कंपनी के मुताबिक उनका इश्यू सफल रहा है। इश्यू का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर (क्यूआईबी) सेग्मेंट पूरी तरफ से सब्सक्राइब हुआ है, जिसमें म्यूचुएल फंड और बीमा कंपनियों की हिस्सेदारी है। कंपनी के मुताबिक वो आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल नेटवर्क के विस्तार में लगाएगी। कंपनी केबल टीवी कारोबार में है और मुख्यता ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में अपनी सेवाएं देती है। (शेयर मंथन, 7 मार्च 2015)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"