शेयर मंथन में खोजें

एनपीए (NPA) कांग्रेस सरकार का पाप - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)

बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद भाषण दिया।

अपने भाषण में उन्होंने पिछली कांग्रेस सराकर की नीतियों की भी जम कर बखिया उधेड डाली। उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस सरकार में बढ़ी एनपीए (NPA) का खास जिक्र किया। पीएम ने कहा कि देश को पता चलना चाहिए कि एनपीए दरअसल कांग्रेस सरकार का पाप है। एनपी के लिए 1% भी कोई और नहीं बल्कि काग्रेस ही जिम्मेदार है। पीएम मोदी ने सदन में जानकारी दी कि पिछली सरकार ने ऐसी बैंकिंग नीतियाँ बनायी, जिनमें बैंकों पर दबाव डाला गया। बैंकों के पास फोन करके अपनों को ऋण दिलवाया जाता था और फिर वे लोग नहीं चुका पाते थे।
पीएम मोदी ने लोकसभा में बताया कि बैंक, नेता, सरकार और बिचौलिये सब मिल कर ऋण का पुनर्गठन करके कागज पर पैसों का आना जाना दिखाते थे, जबकि देश लूटा जा रहा था। उन्होंने कहा कि बैंकों ने अरबों-खरबों रुपये का ऋण दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही हम इन तथ्यों को देश के सामने रख सकते थे, मगर बैंकों की ऐसी हालत देश के अर्थतंत्र को तबाह कर देती। ऐसे में देश की भलाई के लिए मैं मौन रहा औप आपके आरोप सहता रहा।
उन्होंने अपनी सरकार में उटाये गये कदमों का भी जिक्र किया और कहा कि हमने बैंको को आवश्यक ताकत दे दी है और मगर अब देश के सामने आना चाहिए. ये एनपी आपका पाप था। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए सदन में कहा कि आपने एनपीए के आँकड़े गलत दिये। जब तक आपकी सरकार रही, आपने कहा एनपीए 36% है, जो कि असल में 82% था। मार्च 2008 में बैंकों द्वारा दिया गया कुल एडवांस 18 लाख करोड़ रुपये था, जो कि 2014 में आपके रहने तक 52 लाख करोड़ रुपये पहुँच गया। मोदी ने कहा कि कागज पर ऋण का पुनर्गठन होता रहा, क्योंकि बीच में बिचौलिये, आपके चहेते थे, जिनसे आपके हित जुड़े थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 4 साल तक काम किया और देश के बैंकिंग सेक्टर को ताकत दी। आज 4 साल बाद देश के सामने आपके झूठ को ला रहा हूँ, जिसका हिसाब देश आपसे लेगा। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"