शेयर मंथन में खोजें

फरवरी में 8.61 लाख लोगों को मिला रोजगार - ईपीएफओ (EPFO)

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के ताजा आँकड़ों के अनुसार फरवरी 2019 में संगठित क्षेत्र में 8.61 लाख लोगों को रोजगार मिला।

ईपीएफओ के पेरोल आँकड़ों के ही अनुसार एक साल पहले फरवरी 2018 में 2.87 लाख लोगों को नौकरियाँ मिली थीं। यानी साल दर साल आधार पर फरवरी में संगठित क्षेत्र में करीब तीन गुना रोजगार अवसर बने।
बता दें कि ईपीएफओ सितंबर 2017 तक की अवधि को कवर करते हुए अप्रैल 2018 से पेरोल डेटा जारी कर रहा है।
ईपीएफओ के नये आँकड़ों के मुताबिक जनवरी में सर्वाधिक 8.94 लाख लोगों को रोजगार मिला। हालाँकि पिछले महीने जारी किये गये अनंतिम अनुमान में यह संख्या 8.96 लाख बतायी गयी थी।
फरवरी 2019 में 22-25 वर्ष आयु वर्ग में सर्वाधिक 2.36 लाख लोगों को नौकरियाँ मिलीं, जबकि 18-21 वर्ष आयु वर्ग में यह आँकड़ा 2.09 लाख का रहा। वहीं सितंबर 2017 से फरवरी 2019 तक की 18 महीनों की अवधि में 80.86 लाख लोगों को रोजगार मिला है। हालाँकि ईपीएफओ ने सितंबर 2017 से जनवरी 2019 के 17 महीने की अवधि में नये सब्सक्राइबर या नये रोजगार की संख्या को पहले के 76.48 लाख से घटा कर 72.24 लाख कर दिया है।
वहीं ईपीएफओ की ताजा रिपोर्ट में मार्च 2018 के आँकड़ों में सबसे अधिक संशोधन किया गया है। इसमें 55,934 सदस्यों के ईपीएफओ की सदस्यता छोड़ने की बात सामने आयी है, जबकि पिछले महीने जारी आँकड़ों में मार्च 2018 में ईपीएफ योजना छोड़ने वालों की संख्या 29,023 बतायी गयी थी।
बता दें कि ईपीएफओ विभिन्न कंपनियों, संगठनों और फर्मों में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन से होने वाली भविष्य निधि कोष का प्रबंधन करता है। ऐसे में रोजगार में आने वाले नये कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों के आँकड़े ईपीएफओ के पास मौजूद रहते हैं। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"