शेयर मंथन में खोजें

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,68,858 करोड़ रुपये रही रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की आमदनी

कारोबारी साल 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 11,640 करोड़ रुपये रहा है।

इस तरह बीती तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल 13.5% बढ़ गया है। कारोबारी साल 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 10,251 करोड़ रुपये रहा था।
शुक्रवार को शेयर बाजार का कारोबार समाप्त होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी सूचना में बताया था कि कारोबारी साल 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इसकी कंसोलिडेटेड आमदनी 1,68,858 करोड़ रुपये रही, जो कारोबारी साल 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आमदनी 1,71,300 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.4% कम है।
अक्टूबर-दिसंबर 2019 के दौरान कंपनी के रिफाइनिंग और मार्केटिंग कारोबार की आमदनी 1,03,718 करोड़ रुपये रही। इस सेगमेंट का एबिट 5,657 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 5.5% रहा। इस अवधि में कंपनी के पेट्रोकेमिकल कारोबार की आमदनी 36,909 करोड़ रुपये रही। इस सेगमेंट का एबिट 5,880 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 15.9% रहा। इस दौरान तेल-गैस खनन व उत्पादन कारोबार की आमदनी 873 करोड़ रुपये रही। इस सेगमेंट का एबिट -366 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन -41.9% रहा। इस अवधि में कंपनी के संगठित खुदरा कारोबार की आमदनी 45,327 करोड़ रुपये रही। इस सेगमेंट का एबिट 2,389 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 5.3% रहा। इस अवधि में कंपनी के मीडिया कारोबार की आमदनी 1,474 करोड़ रुपये रही। इस सेगमेंट का एबिट 237 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 16.1% रहा। अक्टूबर-दिसंबर 2019 में कंपनी के डिजिटल सेवा कारोबार की आमदनी 17,555 करोड़ रुपये रही। इस सेगमेंट का एबिट 3,857 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 22.0% रहा।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार को 42.95 रुपये या 2.79% की बढ़ोतरी के साथ 1,580.65 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,02,009.11 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,617.80 रुपये और निम्नतम स्तर 1,095.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"