शेयर मंथन में खोजें

महँगाई दर में गिरावट बरकरार

महँगाई दर में गिरावट बरकरार है। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर 7 फरवरी 2009 को खत्म हफ्ते में घट कर यह 3.92% रह गयी है। 31 जनवरी 2009 को खत्म हुए हफ्ते में यह 4.39% रह थी। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 4.98% थी।  गौरतलब है कि अगस्त 2008 में 12.91% के उच्चतम स्तर पर जाने के बाद इसमें गिरावट  का सिलसिला शुरू हो गया था।  

लगातार 10 हफ्तों तक इसमें नरमी का रुख रहा और 3 जनवरी 2009 को खत्म हुए हफ्ते में यह गिर कर पिछले 11 महीने के निचले स्तर 5.24% तक चली गयी थी, लेकिन उसके बाद ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल की वजह से इससे बाद के दो हफ्तों में बढ़ोतरी का रुख दिखा था।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"