शेयर मंथन में खोजें

खराब आँकड़ों से घबराये अमेरिकी शेयर बाजार

खराब खबरों से घबरा जाने वाले अमेरिकी शेयर बाजारों ने गुरुवार को एक बार फिर कुछ खराब आँकड़ों के सामने हथियार डाल दिये और एक दिन पहले 201 अंकों की बढ़त दर्ज करने वाले डॉव जोंस में 226 अंकों की गिरावट आ गयी। आज शुक्रवार की सुबह एशियाई बाजारों में लाली दिख रही है। हालाँकि रिपब्लिकन सदस्यों के विरोध के बीच नयी अमेरिकी सरकार की 819 अरब डॉलर की राहत योजना को बुधवार देर शाम को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की मंजूरी मिल गयी, लेकिन इसके बावजूद गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा।

आईडीएफसी का लाभ 13% घटा

इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी (आईडीएफसी) के लाभ में 13% की गिरावट आयी है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 172.67 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 198.66 करोड़ रुपये था। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 794.46 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी की आय 691.91 करोड़ रुपये रही थी।

जिंदल स्टील के मुनाफे में 1% की वृद्धि

जिंदल स्टील कंपनी के मुनाफे में 1% की वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 325.17 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 319.05 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आय में भी बढ़ोतरी हुई है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में इसे 1791.46 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही में इसकी आय 1407.41 करोड़ रुपये रही थी।

कैर्न इंडिया को 45 करोड़ रुपये का लाभ

कैर्न इंडिया को अक्टूबर-दिसंबर,2008 की तिमाही में 45.12 करोड़ का लाभ हुआ है। कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर, 2007 की इसी तिमाही में कंपनी को  13.91 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर-दिसंबर,2008 की तिमाही में कंपनी को 75.64 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 4.57 करोड़ रुपये थी।

भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 21 अंकों की कमजोरी के साथ 9,236 पर रहा। निफ्टी 25 अंकों की गिरावट के साथ 2,824 पर बंद हुआ। मजबूत वैश्विक संकेतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार आज सुबह बढ़त के साथ खुले थे। महँगाई दर में पिछले हफ्ते की तुलना में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने की खबर का असर बाजार पर दिखा। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर 17 जनवरी 2009 को खत्म हुए हफ्ते में बढ़ कर 5.64% हो गयी है। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आ गयी। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 0.23% की हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.39% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.05% की कमजोरी आयी। रियल्टी सूचकांक में 2.8%, कैपिटल गुड्स सूचकांक में 2%, पावर सूचकांक में 1.3% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में 1% की गिरावट आयी।  हेल्थकेयर, पीएसयू,तेल-गैस, टीईसीके और एफएमसीजी सूचकांक में भी हल्की गिरावट आयी। आज ऑटो, आईटी,धातु और बैंकिंग सूचकांक में मजबूती आयी।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"