शेयर मंथन में खोजें

सिप्ला के लाभ में 6% की वृद्धि

फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सिप्ला  के लाभ में 6% की वृद्धि हुई है। अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 223.44 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 210.65 करोड़ रुपये था। इस वर्ष के तिमाही में कंपनी को 1360.48 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 1115.52 करोड़ रुपये थी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के कारोबार और मुनाफे में कमी

भारत की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में अपने कारोबार और मुनाफे, दोनों में गिरावट दर्ज की है। कंपनी का तिमाही शुद्ध कारोबार (नेट टर्नओवर) साल-दर-साल 34,590 करोड़ रुपये से घट कर 31,563 करोड़ रुपये रह गया है। इस तरह शुद्ध कारोबार में 8.75% की गिरावट दर्ज की गयी है। इसी तरह कंपनी का तिमाही मुनाफा (विशेष मदों को छोड़ कर) भी अक्टूबर-दिसंबर 2007 के 3,882 करोड़ रुपये से घट कर 3,501 करोड़ रुपये पर आ गया है। मुनाफे में यह कमी 9.81% की है।

जी न्यूज का लाभ 18% बढ़ा

जी न्यूज के लाभ में अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 18.4% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का लाभ कारोबारी साल 2007 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 12.78 करोड़ रुपये की तुलना में 31 दिसंबर 2008 को खत्म तिमाही में बढ़ कर 15.1  करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आमदनी साल 2007 की इसी तिमाही के 98.32 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 142.98 करोड़ रुपये हो गयी है।

भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 35 अंकों की बढ़त के साथ 8,814 पर रहा। निफ्टी में 8 अंकों की मजबूती के साथ 2,714 पर बंद हुआ। मजबूत वैश्विक संकेतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार आज सुबह बढ़त के साथ खुले। महँगाई दर में गिरावट का सिलसिला थम जाने की खबर का असर बाजार पर दिखा। महँगाई दर 10 जनवरी 2009 को खत्म हुए हफ्ते में बढ़ कर 5.6% हो गयी है। 3 जनवरी 2009 को खत्म हुए हफ्ते में महँगाई दर 5.24% दर्ज की गयी थी। शेयर बाजार में गिरावट आ गयी, लेकिन कारोबार के अंतिम घंटे में हल्की मजबूती आ गयी। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बीएसई सेंसेक्स 0.39% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

नोएडा टोल ब्रिज के लाभ में 26% की बढ़ोतरी, शेयर में उछाल

नोएडा टोल ब्रिज कंपनी के लाभ में अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 26% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का लाभ कारोबारी साल 2007 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 6.59 करोड़ रुपये की तुलना में 31 दिसंबर 2008 को खत्म तिमाही में बढ़ कर 8.34  करोड़ रुपये हो गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज दोपहर 2.34 बजे नोएडा टोल ब्रिज का शेयर भाव 1.78% की मजबूती के साथ 22.90 रुपये पर था।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"