शेयर मंथन में खोजें

दूसरी तिमाही में विकास दर घट कर 7.6% पर

जुलाई-सितंबर 2008 की तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है, जबकि इससे ठीक पहले अप्रैल-जून की तिमाही में 7.9% की विकास दर रही थी। पिछले साल की इसी तिमाही, यानी जुलाई-सितंबर 2007 में 9.3% की ऊँची विकास दर दर्ज हुई थी। केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन (सीएसओ) के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान करने वाले सभी आठ प्रमुख क्षेत्रों के बढ़ने की दर पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में घटी है।

घबरायें हमारे दुश्मन

Rajeev Ranjan Jhaराजीव रंजन झा

मुंबई में कोई भी बड़ी आतंकवादी घटना होने पर मन में यही ख्याल आता है कि शेयर बाजार में भी एक अफरातफरी मचेगी, लोग घबराहट में औने-पौने भावों पर बिकवाली करेंगे और सेंसेक्स में एक बड़ी गिरावट दिखेगी। हम सबके मन में एक बार फिर से 1993 की यादें कौंध जाती हैं। लेकिन ऐसे किसी भी मौके पर हमारा घबरा जाना ही वह लक्ष्य है, जो हमारा दुश्मन चाहता है। ऐसी वारदातें क्यों होती हैं, हमें डराने और घबराने के लिए ही तो। इसलिए इन घटनाओं के जवाब में हमारी पहली प्रतिक्रिया यही होनी चाहिए कि हम घबरायें नहीं। यही उम्मीद करनी चाहिए बाजार में शुरुआती डगमगाहट जो भी हो, लेकिन मुंबई में आतंकवादी हमले का शेयर भावों पर कोई खास असर नहीं रहेगा।

शेयर बाजारों में हल्की मजबूती

2.25: इस समय भारतीय शेयर बाजारों में हल्की मजबूती दिख रही है। सेंसेक्स 56 अंकों की मजबूती के साथ 9,083 पर है, जबकि निफ्टी 6 अंक ऊपर 2,758 पर है। लेकिन बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट है। बीएसई रियल्टी सूचकांक में 3% से अधिक कमजोरी है। आईटी सूचकांक में 2.5% की मजबूती है। टीसीएस के शेयरों में 5.48% की बढ़त है। बीएचईएल में 5.3%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 4.98% और एचडीएफसी में 3.76% की मजबूती है। इन्फोसिस भी लगभग 3% ऊपर चल रहा है। जयप्रकाश एसोसिएट्स में 4.32%, रिलायंस इन्फ्रा में 4.21% और टाटा मोटर्स में 2.75% की गिरावट है।    

होटलों के शेयर गिरे

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के विभिन्न होटलों में आतंकियों के हमले के बाद आज भारतीय शेयर बाजारों में होटलों के शेयरों को गिरावट की मार झेलनी पड़ रही है। सुबह 10.40 बजे जब बीएसई सेंसेक्स में केवल 13 अंकों की मामूली कमजोरी है, उस समय इंडियन होटल्स के शेयर 10.73% की गिरावट पर हैं। ताज जीवीके में 6.47%, ईआईएच लिमिटेड में 4.52% और होटल लीला वेंचर में 4.17% की गिरावट है।

एशियाई बाजार मिले-जुले

राष्ट्रपति पद के लिए चुने जा चुके बराक ओबामा के इस बयान ने बुधवार को अमेरिकी बाजारों को उत्साह से भर दिया कि अर्थव्यवस्था को संकट से निकालने के लिए सरकारी प्रयास जारी रहेंगे। हालांकि वाणिज्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि अक्टूबर के महीने में उपभोक्ताओं द्वारा किये जाने वाले खर्च में 1% की दर से गिरावट आयी, जबकि जानकारों ने इसके 0.9% की दर से घटने का ही अनुमान लगाया था। पिछले महीने नये भवनों की बिक्री में 5.3% की दर से गिरावट आयी, जबकि ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में मांग में 4.5% की कमी दर्ज की गयी।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"