
कर प्रणाली साफ-सुथरी कर रही है सरकार : शैलेष हरिभक्ति
इस हफ्ते मंगलवार को भारत सरकार ने मॉरीशस के साथ दोहरे कराधान से बचाव की संधि (DTAT) में संशोधनों पर हस्ताक्षर किये, जिससे भारत में मॉरीशस के रास्ते आने वाले निवेश पर कैपिटल गेन्स टैक्स लगाने का अधिकार मिल गया है।