चाहिए अगर कर बचत के साथ लंबी अवधि में निवेश का फायदा तो ईएलएसएस चुनें, जानें लॉकइन का गणित
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स (ईएलएसएस) म्यूचुअल फंड्स के जरिये कर बचत करने का एक मात्र तरीका है। इसमें निवेश करने वालों को आय कर की धारा 80 (सी) के तहत टैक्स में छूट मिलती है। इसमें निवेश कर अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक की टैक्स बचत की जा सकती है।